सरौन . चकाई प्रखंड अंतर्गत परांची गांव में शुक्रवार को संत रविदास पुस्तकालय एवं नवादा बटपार चौक पर नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन स्थानीय जिला परिषद सदस्य सलोमी मुर्मू ने फीता काटकर किया. दोनों ही योजनाओं का निर्माण जिला परिषद के 15वें वित्त और षष्ठम मद से किया गया है. मौके पर सलोमी मुर्मू ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके इसी उद्देश्य से पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है. अब यहां के बच्चों को विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहूलियत होगी. साथ ही बच्चों को यहां एक बेहतर माहौल मिलेगा. इससे उनका रुझान शिक्षा की ओर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आगे भी सभी गांवों में पुस्तकालय निर्माण का प्रयास किया जायेगा. मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जानकी दास ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण का निर्णय एक शानदार कदम है. इसका दूरगामी परिणाम काफी सकारात्मक होगा. मौके पर एमजेपी नेता अनिल गौतम, पैक्स अध्यक्ष बालमुकुंद राय, अशोक दास, ललित राय, अजय कुमार दास, ब्रह्मदेव दास, सागर दास, कांग्रेस दास, मंटू दास, सुनील दास, संजय दास सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिप सदस्य ने पुस्तकालय व यात्री शेड का किया उद्घाटन appeared first on Naya Vichar.