नया विचार सरायरंजन : विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार प्रशासन के दिशा निर्देश में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद और स्पोर्ट्स प्रतियोगिता उमंग 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की तर्क क्षमता, रचनात्मकता और स्पोर्ट्स कौशल को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के छात्र –छात्राओं ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल लेवल का विजेता बना।
इस उप्लब्धि पर जीईसी समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत और स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो. स्वामी रंजन ,प्रो. सफ़क़ अजीज, प्रो.नीलोफर अहमद और कल्चरल प्रभारी प्रो. अभय कुमार ने छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया और आगे स्टेट लेवल स्पोर्ट्सने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता सत्यम सागर ,श्रेय कुमार राय,शिवम कुमार, विशाखा कुमारी,शगुन आदि विजेता रहे। कला और क्राफ्ट आर्यमन वरदे,मोना गुप्ता विजेता रहे।
इसके अलावा एथलेटिक्स में दौड़, लंबी कूद और रिले रेस के कार्यक्रमों में जीईसी समस्तीपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ .राजकिशोर ने कहा, “इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखेंगे। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों और प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी गई।क्रिकेट प्रतियोगिता में जीईसी समस्तीपुर ने शानदार जीत हासिल की।क्रिकेट मैच में रवि शंकर सिंह की अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
उमंग 2025′ के स्पोर्ट्स आयोजनों ने छात्रों को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और भविष्य के आयोजनों के प्रति उत्साह व्यक्त किया गया।