नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के तिसवारा निवासी सेवानिवृत्त एलआईसी शाखा प्रबंधक विभूति रंजन ठाकुर उर्फ भूलन जी (64) के असामयिक निधन पर उनके पैतृक आवास पर शोक सभा का आयोजन हुआ। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि विभूति रंजन मिलनसार, मृदुभाषी एवं नेक दिल इंसान थे। वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। वे अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र – पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। मौके पर योगेंद्र ठाकुर,महेंद्र ठाकुर, विश्वरंजन ठाकुर, आलोक रंजन ठाकुर, प्रवीण कुमार ठाकुर, संजय कुमार ठाकुर, कन्हाई ठाकुर, प्रणय कुमार, प्रतिक राज, रेणु देवी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद रहे।

02/08/2025