लातेहार. जिला पुलिस और सीआरपीएफ 11 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. बाद में छिपादोहर थाना में बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने मीडिया को कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिया जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी टीम गठित की गयी और छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी करने गयी पुलिस को देख कर एक जगह मौजूद कई उग्रवादी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर एक उग्रवादी को पकड़ा. हालांकि कई उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़ा गया उग्रवादी पलामू के चैनपुर अंतर्गत बसरिया कला का रहनेवाला है. गिरफ्तार उग्रवादी ने बताया कि भागनेवालों में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव व ध्रुवराम के अलावा संगठन के कैडर सदस्य बूतरू भुइयां उर्फ छोटू है. भागने के दौरान मुरारी भुइयां ने अपना हथियार बुतरू भुइयां उर्फ छोटू को दे दिया था. उसने यह भी बताया की जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर वे लोग लातेहार एवं पलामू जिला के ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग एवं हत्या की घटना का अंजाम देते हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, आइएनएसपी सुभाष दास, सीआरपीएफ के एसआई रितेश कुमार, एसआई विकाशेंदु त्रिपाठी, आइआरबी–04 सैट एवं छिपादोहर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह, एसआइ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सुभाष दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post छापेमारी में जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.