देवघर. मधुपुर के बड़ा शेखपुरा निवासी स्त्री निशा कुमारी ने टोटो में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए गले से जबरन सवा भर सोने की चेन व पर्स से 85500 रुपये छिनतई किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी एक स्त्री श्रावणी शक्ति व उसके भाई को आरोपित बनाया गया है. शिकायत में कहा है कि 27 मार्च को बोकारो निवासी अपनी मौसेरी बहन के साथ हम दोनों बहन के साथ वह शादी को लेकर बाजार करने टावर चौक के समीप जा रही थी. उस क्रम में नगर थाना के पास टोटो बुक की. आरोपित स्त्री जबरन आकर उसी टोटो पर सवार हो गयी और जबरदस्ती उसके गोद में बैठ गयी. मना करने पर वह बात नहीं मानी. बोलने लगी कि हम इसी टोटो में जायेंगे, तुम दोनों दूसरा टोटो ले लो. आरोपित स्त्री पर गाली-गलौज करते हुए बीच सड़क पर मारपीट करने का आरोप लगायी है. साथ ही अपने गले से सवा भर सोने की चेन व बहन के गले से लॉकेट और पर्स में रखे 85,500 रुपये छीनने का आरोप लगायी है. यह भी कहा है कि शिकायत देने नगर थाना पहुंची तो आरोपित स्त्री समेत उसके भाई ने पुलिस के सामने दोनों को जिंदा जलाने की धमकी देते हुए पूरे खानदान को बर्बाद करने की बात कही. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. हाइलाइट्स मधुपुर की स्त्री ने जसीडीह की स्त्री व उसके भाई के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : टोटो में बैठने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट कर रुपये व चेन छिनतई appeared first on Naya Vichar.