प्रतिनिधि,नौतन. थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शुक्रवार की रात झोंपड़ीनुमा घर सहित गुमटी जला देने की घटना हुई. घटना की सूचना पाकर नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया .इस संबंध में विमला देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने गांव के दो लोगों को आरोपित करते हुए करवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि घटना की रात खाना खाकर सोये हुए थे तभी हमारे गांव के दो लोग लगभग 12 बजे रात्रि में पहुंचकर पूर्व दुश्मनी को लेकर मेरे झोंपड़ीनुमा पलानी के घर और गुमटीनुमा मेरी दुकान मैं आग लगाकर भाग गये.आग की लपेट देकर के जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग पहुंचकर नौतन थाने को सूचना दिया पीड़िता ने बताया कि आग से मेरा झोंपड़ी नुमा घर , घर में रखा 30 हजार रुपये और मेरा गुमटी नमा दुकान में रखा 20 हजार व सामान जल कर राख हो गया है.थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर करवाई की जा रही है. पिपरा में आग लगने से दो घर जलकर राख रघुनाथपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार को आग लगने से दो झोंपड़ी जलकर राख हो गया. घर के लोगों ने बताया कि सभी लोग गर्म हवा चलने के कारण झोंपड़ी के अंदर थे एवं परिवार के पुरुष मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. दोपहर में लोगों द्वारा शोरगुल करने पर परिवार के लोगों को पता चला कि उनके झोपड़ी में आग लगी है. तेज हवा चलने के कारण बहुत कम समय में आग विकराल रूप ले लिया. वही इस घटना का समाचार मिलते ही रघुनाथपुर अग्निशमन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को और फैलने से रोका. राजकुमार साह एवं सतेंद्र साह ने बताया कि घर के बर्तन कपड़े अनाज बच्चों के पढ़ने के संसाधन सहित सब कुछ जलकर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पुरानी दुश्मनी में घर व दुकान में लगायी आग appeared first on Naya Vichar.