बखरी. मैट्रिक परीक्षा का जारी परिणाम में बखरी अनुमंडल क्षेत्र के छात्र ने पूरे जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर डंका बजाने का काम किया है. जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र ही नहीं अपने गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है. जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में बखरी प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौना के छात्र नवनीत कुमार ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
साधारण परिवार का लड़का है नवनीत
बखरी के वार्ड संख्या पांच सलौना निवासी रामनरेश पोद्दार व गृहिणी मां नूतन देवी के छोटे पुत्र नवनीत एक साधारण परिवार का लड़का है. उनके पूरे परिवार का भरण पोषण छोटे मोटे व्यवसायी से होता है.नवनीत अपने दो भाई और एक बहनों में सबसे छोटा है. उसे इस परीक्षा में 479 अंक प्राप्त हुए हैं.उसकी सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है. उनके पिता रामनरेश ने बताया कि नवनीत पढ़ाई-लिखाई में बचपन से ही अच्छा है.वही जिला टॉपर हुए छात्र नवनीत ने बताया कि वह अब आगे मेडिकल की तैयारी करेगा. डॉक्टर बनकर वह देश सेवा करना चाहता है. उन्होंने बताया कि घर के समीप एक कोचिंग सेंटर में विद्यालय के अलावा पढ़ाई लिखाई की है. जबकि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौना के एचएम बालेश्वर राम,शिक्षक सह पार्षद पति नंदन कुमार आदि ने छात्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : जिला स्तर पर द्वितीय स्थान, तो बखरी अनुमंडल में टॉपर बना नवनीत appeared first on Naya Vichar.