हनुमाननगर. देवनारायण उच्च विद्यालय पंचोभ के छात्र रत्नेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 97.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. पंचोभ पंचायत के शिवदासपुर निवासी नंद किशोर महतो व ममता देवी के द्वितीय पुत्र रत्नेश का पसंदीदा विषय गणित व विज्ञान है. भविष्य में अभियांत्रण के क्षेत्र में बड़ा करने की चाहत रखता है. वह अपने पिता के व्यवसाय में हाथ भी बंटाता है. पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मामा अमरनाथ कुमार को दिया है, जो पीएमसीएच में कार्यरत हैं. विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक चंद्र किशोर व अजित कुमार, गणित शिक्षक फैयाज हसन व विज्ञान शिक्षक महेश कुमार को भी श्रेय दिया है. इस सफलता से दादा-दादी भी फूले नहीं समा रहे. रत्नेश स्पोर्ट्समैन भी है. राज्य स्तरीय साइकलिंग एवं बाॅल बैडमिंटन में चार बार सफलता हासिल की है. मुखिया राजीव कुमार चौधरी, जिपस अंजू देवी, पूर्व प्रमुख बसंत कुमार सिंह आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
पिता चलाते साइकिल की दुकान, बेटा बना स्टेट का नौंवा टॉपर
तारडीह में मैट्रिक की परीक्षा में नदियामी की छात्रा प्रीति कुमारी ने 481 अंक के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल कर परिवार के साथ प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है. प्रीति के पिता विनोद ठाकुर गांव में ही साइकिल की दुकान करते हैं. माता मंजू देवी गृहणी हैं. सीना लाल उच्च विद्यालय नदियामी की छात्रा प्रीति आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजन को दिया है. इस पर प्रमुख श्यामा देवी, बीडीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी बीइओ शैलेन्द्र कुमार यादव, मुखिया रूपा चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है. इधर पोखरभिंडा निवासी श्यामसुंदर सिंह के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने 454 अंक प्राप्त कर परिवार समेत उग्रनारायण सिंह किसान उवि पोखरभिंडा का मान बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga: सब्जी व्यवसायी का पुत्र रत्नेश ने प्रदेश स्तर पर हासिल किया चौथा स्थान appeared first on Naya Vichar.