सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित स्पोर्ट्स मैदान में फाइव स्टार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को परिहार व श्रीखंडी भिट्ठा की टीम के बीच मुकाबला हुआ. श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी परिहार की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के स्पोर्ट्स में आठ विकेट खोकर 261 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीखंडी भिट्ठा की टीम ने 14 ओवर में ही 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार परिहार की टीम ने 141 रनों से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच तीन विकेट लेकर 53 रन बनाने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी सोनू शेख को दिया गया. साथ ही अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंपायरिंग आकाश सिंह व धीरज कुमार ने जबकि कॉमेंटेटर का कार्य स्पोर्ट्स के आयोजक मोहित पाठक व सुमन भारद्वाज ने किया. मौके पर सैकड़ों स्पोर्ट्स प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post परिहार क्रिकेट टीम 141 रनों से विजयी appeared first on Naya Vichar.