नवगछिया परवत्ता थाना से पुलिस हिरासत से आरोपित फरार हो गया. आरोपित इस्माइलपुर थाना के पचासी का जर्नादन मंडल है. संगीन मामलों में परवत्ता थाना की पुलिस ने जर्नादन मंडल को घर से गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम लायी थी.छह जुलाई को अभिनंदन कुमार को उसके घर बुला कर ले जाकर हत्या कर दी था. पिता के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें बताया गया कि घर से बुलाकर ले गया, अभी तक घर नहीं लौटा. पुलिस अनुसंधान में पता चला की अभिनंदन कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने छोटी परवत्ता के छोटु कापरी को गिरफ्तार कर परवत्ता थाना लायी थी. छोटु कापरी ने पुलिस को बताया था इस मामले में जर्नादन मंडल की भी संलिप्तता है. पुलिस जर्नादन मंडल को पूछताछ के लिए लायी थी. आरोपित को थाना लाते ही वह पेट दर्द की बात कह रहा था. परवत्ता थाना की पुलिस ने स्थानीय चिकित्सक को थाना बुला कर जर्नादन मंडल को दिखाया था. जर्नादन मंडल को पेट दर्द की दवाई दी गई थी. शुक्रवार की सुबह चार बजे वह पेट दर्द से बुरी तरह छटपटा कर रहा था. उसे हाजत से निकाल कर बाहर बैठाया गया था. कुछ देर पश्चात उसने शौच जाने की बात कही. उसे शौच ले जाया जा रहा था.मौके का फायदा उठा कर वह फरार हो गया. परवत्ता थाना के पुलिस पदाधिकारी ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी. आरोपित के फरार होने की अलग से परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. भागलपुर के आईजी विवेक कुमार ने कहा कि इस संबंध में दोषी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान को चिह्नित करने के लिए कहा गया है. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. फरार आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur news परवत्ता थाना की पुलिस हिरासत से आरोपित फरार appeared first on Naya Vichar.