Khagaria News: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पुरानी बंगलिया गांव में रविवार की दोपहर आग लग गई. आग में झुलसने से दो बालक की मौत हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरानी बंगलिया गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हा की चिंगारी फैलने लगी. इससे घर में सो रहे बंगलिया निवासी संजय सिंह का दो पुत्र झुलस गए और दोनो की मौत हो गई.
पिता भी झुलस गए
पुत्र को बचाने गए पिता संजय सिंह भी झुलस गए. जख्मी संजय सिंह को दो पुत्र और चार पुत्री है. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
चार बेटी के बाद हुआ था बेटा
आगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गया. जख्मी संजय सिंह ने बताया कि 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और तीन वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की झुलसने से मौत हो गई. सूरज ,सन्नी चार बेटियों के बाद हुआ था. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Ara News: कश्मीर से पकड़ा गया तनिष्क शोरूम लूट कांड का अपराधी, रविवार को बड़ा खुलासा कर सकती है पुलिस
The post Khagaria News: खगड़िया में जिंदा जल गए दो बालक, परिजनों की चीत्कार से दहला इलाका appeared first on Naya Vichar.