Congress: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार काफी समय बाद बिहार की नेतृत्व में एक्टिव हुए थे. वो पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर निकले थे. कांग्रेस को इस यात्रा से काफी उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने अचानक पदयात्रा रोक दी और वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कन्हैया कुमार ने यह फैसला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद के बाद लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया को दिल्ली से आलाकमान का बुलावा आया है.
विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार की पदयात्रा के दौरान उस वक्त विवाद हो गया जब कुछ लोग उन्हें माला पहनाने और उनके साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच एक विधायक के रिश्तेदार की बाउंसर से बहस हो गई. कन्हैया कुमार के पास जाने से बाउंसर लोगों को रोक रहे थे. इस दौरान बाउंसर और लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कुछ कार्यकर्ता गिर भी गए. इसके बाद विवाद बढ़ गया. घटना के तुरंत बाद कन्हैया कुमार ने बस स्टैंड के पास ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा रोकी और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस गांव के लोग 300 वर्षों से नहीं खाते हैं नॉन-वेज, गलती करने पर ब्रह्म बाबा हो जाते हैं नाराज
मामला शांत करने में जुटे कांग्रेस नेता
कन्हैया कुमार के दिल्ली जाने के बाद जिला कांग्रेस के नेता ने बताया कि उन्हें दिल्ली से कॉल आया था. कन्हैया कुमार ने पदयात्रा की शरुआत चंपारण के भितिहरवा से की थी. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारी में सभी नेतृत्वक दल राज्य में सक्रिय हैं. कांग्रेस भी ज्यादा सीटों का दबाव राजद पर बना रही है. ऐसे में युवा नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा को कांग्रेस के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा था. लेकिन विवाद की वजह से यात्रा स्थगित कर दिया गया है और पार्टी के नेता मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
The post Congress: कन्हैया कुमार के बाउंसरों ने पार्टी वर्कर्स को दौड़ा- दौड़ाकर मारा, यात्रा रोक दिल्ली निकले appeared first on Naya Vichar.