Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस शिशु को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस शिशु की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक शिशु का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में कई बार एक सही नाम का चुनाव करना काफी मुश्किल भरा काम भी पैरेंट्स को लग सकता है. अगर आपके साथ ही ऐसा ही है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपके बेटे के लिए नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप कोई सा भी एक प्यारा सा नाम अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के जानते हैं अर्थ.
आपके बेटे के लिए कुछ प्यारे नाम
- इवान: इस नाम का अर्थ होता है परमेश्वर की कृपा.
- इशांत: इस नाम का अर्थ होता है चमकदार.
- इनेश: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी के भगवान.
- इराज: इस नाम का अर्थ होता है राजा.
- जयन: इस नाम का अर्थ होता है विजय.
- जतिन: इस नाम का अर्थ होता है संत.
- जयराज: इस नाम का अर्थ होता है राजा.
- कबीर: इस नाम का अर्थ होता है महान और एक प्रसिद्ध संत.
- करण: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान, प्रतिभाशाली.
- कार्तिकेय: इस नाम का अर्थ होता है युद्ध के देवता.
- लविश: इस नाम का अर्थ होता है उदार.
- लक्षित: इस नाम का अर्थ होता है सफल.
- लविन: इस नाम का अर्थ होता है पवित्रता.
- लव: इस नाम का अर्थ होता है भगवान राम के पुत्र.
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने बेटे के लिए यहां से चुनें एक मॉडर्न हिंदू नाम, अर्थ भी हैं एक से एक कमाल
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ
The post Baby Names: बेटे के लिए नाम ढूंढना अब नहीं लगेगा मुश्किल भरा काम, यहां आपको मिलेंगे एक से एक ऑप्शन appeared first on Naya Vichar.