Michael Vaughan and Wasim Jaffer: वसीम जाफर अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए काफी फेमस हैं. उनसे भिड़ने से पहले सभी को कई बार सोचना पड़ता है. क्रिकेट हो या देश दुनिया उनके कमेंट्स की सारी दुनिया फैन है. लेकिन एक व्यक्ति है, जिससे वे लगातार लड़ते रहते हैं. वो हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन. हिंदुस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और माइकल वॉन और एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में भिड़ गए. शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर दोनों ने एक-दूसरे की टांग खींचते हुए मजेदार टिप्पणियां कीं.
दरअसल, हिंदुस्तानीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक पोस्ट शेयर कर जय शाह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को सबसे शक्तिशाली हिंदुस्तानीयों की सूची में शामिल किए जाने पर बधाई दी. इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रभावशाली शख्सियतों में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह 24वें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 48वें स्थान पर हैं, तो विराट कोहली 72 वें नंबर पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 83वें नंबर पर हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए माइकल वॉन ने चुटकी लेते हुए पूछा, “वसीम जाफर किस नंबर पर हैं?” Michael Vaughan and Wasim Jaffer twitter spat.
What number is @WasimJaffer14 ? https://t.co/DVd3OrMZAt
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 28, 2025
वसीम जाफ़र ने इस पर तुरंत जवाब देते हुए लिखा, “जैसा कि मैंने पहले कहा था, अतिरिक्त उंगली ऋतिक (Hrithik Roshan) के पास है पर करता माइकल वॉन है.” जाफर का यह कमेंट एक हिंदी मुहावरे की ओर इशारा कर रहा था, जिसका अर्थ है कि वॉन किसी ऐसी चीज में अपनी नाक घुसा रहे थे, जिसका उनसे कोई लेना-देना नहीं था.
Like I had said before, extra ungli Hrithik ke paas hai par karta Michael Vaughan hai 🙂 #IPL2025 https://t.co/0KT8VkFs6y
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 28, 2025
ये हल्की फुल्की नोक झोक आगे भी चली जब इस पर माइकल वॉन ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, “क्योंकि मैं जादू हूँ.”
Because I am Jadoo 😜 https://t.co/DxFoj8vy3y
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 28, 2025
यह कमेंट बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के एलियन किरदार “जादू” का संदर्भ दे रहा था. वॉन और जाफर के इस मजाकिया संवाद ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को काफी मनोरंजन किया. फिलहाल माइकल वॉन हिंदुस्तान में हैं और आईपीएल में कमेंट्री बॉक्स में अपनी शानदार बोली से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
रिकी पोंटिंग की तरह बेटा भी बल्लेबाज, मैदान पर जमकर लगाए शॉट्स, देखें Video
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर CSK, 2 मैचों में 2 जीत के बाद RCB नंबर 3 पर, जानें किस सूची में हुआ ये
किसने सुधारी कुलदीप यादव की गेंदबाजी, ‘चाइनामैन’ ने खुद बताया उस दिग्गज का नाम, कहा- वो अपने समय से…
The post ‘एक्सट्रा उंगली हृतिक के पास है, लेकिन…’ फिर भिड़े जाफर और वॉन, ट्विटर पर हुई मजेदार लड़ाई appeared first on Naya Vichar.