IND vs AUS Schedule: टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले वनडे सीरीज स्पोर्ट्सी जाएगी, उसके बाद टी20 सीरीज में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को कहा कि हिंदुस्तानीय पुरुष टीम इस साल के अंत में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. मेहमान टीम 19 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच सफेद गेंद के मैच स्पोर्ट्सेगी. 50 ओवर के मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के मैच होंगे.
2025-26 सत्र में हिंदुस्तान का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा
आगामी 2025-26 सत्र के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होगा. कैनबरा और होबार्ट दोनों पांच मैच की टी20 सीरीज के दौरान हिंदुस्तान की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच स्पोर्ट्सेंगे. हिंदुस्तान 2024-25 में पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा.
11 cities. 26 matches. Three visiting nations up for the challenge.
Cricket is everywhere this summer. And you need to see it! pic.twitter.com/FZOm1PGj0X
— Cricket Australia (@CricketAus) March 30, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टूटा था दर्शकों का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी सभी प्रशासनों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे.’
हिंदुस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
19 अक्टूबर : पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डे-नाइट)
23 अक्टूबर : एडीलेड ओवल, एडीलेड (डे-नाइट)
25 अक्टूबर : एससीजी, सिडनी (डे-नाइट)
हिंदुस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
29 अक्टूबर : मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर : एमसीजी, मेलबर्न
02 नवंबर : बेलरीव ओवल, होबार्ट
06 नवंबर : गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
08 नवंबर : द गाबा, ब्रिस्बेन
पीटीआई भाषा इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें…
IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में स्पोर्ट्सने होंगे 8 मैच
घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…
सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा
The post IND vs AUS Schedule: जारी हुआ हिंदुस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सफेद गेंद सीरीज का शेड्यूल, नोट कर लें डेट appeared first on Naya Vichar.