फोटो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में 30हैज22में- दमकल वाहन
शंकर प्रसाद
हजारीबाग. हजारीबाग में रामनवमी के दशमी जुलूस की झांकियों में आगजनी की घटना की रोकथाम के लिए शहर में आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ी और फायर फाइटर को तैनात जिला प्रशासन करेगा. हजारीबाग अग्नि शमन विभाग के पास तीन दमकल गाडियां है. शहरी क्षेत्र के संवेदनशील चौक पर दमकल गाड़ियां और कर्मियों की तैनाती होगी. दो दमकल गाड़ियां रांची और अन्य कंपनी से मंगायी जायेगी. इसके अलावा बड़कागांव, बरही और विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में भी दमकल गाड़ियों को तैनात की जायेगी. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में भी अग्नि शमन की दमकल गाड़ी और कर्मी की तैनाती रहेगी. एक दमकल गाड़ी अशोक चौक, छोटी ग्वालटोली और एक दमकल गाड़ी सदर थाना के समीप तैनात रहेगा.
पेयजल की सुविधा : रामनवमी के दशमी को सभी मार्गो में दर्शकों और जुलूस में शामिल लोगों के लिए पेयजल की सुविधा रहेगी. जुलूस मार्ग और विभिन्न चौक पर पानी का टैंकर रहेगा.
प्रशासन की है पूरी तैयारी : सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग डीसी और एसपी ने रामनोवमी दशमी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए संयुक्त रूप से योजना बनायी. रामनोवमी के दशमी जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. जुलूस के दिन लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन बहाल करेगी. सीसीआर डीएसपी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों का लोग पालन करें. भयमुक्त होकर रामनवमी का जुलूस निकालें. प्रशासन मदद के लिए तैयार है. जुलूस के झांकियों में आगजनी की घटनाएं नही हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अप्रिय घटना को रोकथाम के लिए एक दर्जन दमकल गाड़ी होंगे तैनात appeared first on Naya Vichar.