Jharkhand Naxal News: चाईबासा(पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड में आज फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान जंगल से पांच-पांच किलो का दो आईईडी बम बरामद कर लिया. सुरक्षा की दृष्टि से उसे बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में ही नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम को नक्सलियों ने जंगल में लगाया था. हालांकि उनके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
जंगल में नष्ट किया आईईडी बम
पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए दो IED बम बरामद को बरामद किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने जानकारी दी है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. आगे भी इसी तरह ऑपरेशन चलता रहेगा.
The post Jharkhand Naxal News: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद appeared first on Naya Vichar.