Video, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के गोरखपुर और नरकटियागंज रेल खंड में वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के खुली रामपुर रेल गुमटी से ट्रेन के गुजरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नया विचार नहीं कर रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो शनिवार की देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन गुजरने का वीडियो एक ऑटो चालक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी अन्य यात्री राहगीर और जानवर की क्षति नहीं हुई है. लेकिन रेलवे का लापरवाही का मामला सामने आया है.
देखें Video :
अधिकारी बोले – जांच होगी
इस संबंध में बाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक पीएन पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो रामपुर रेलवे गुमटी का नहीं है. उन्होंने वायरल वीडियो को पूरी तरह से फेक बताया. हालांकि वायरल वीडियो पर गंभीरता से लेते हुए रेलवे नरकटियागंज के टीआई मो कलीम ने रामपुर रेलवे गुमटी पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान टीआई मो कलीम ने बताया कि वायरल वीडियो और रेलवे गुमटी की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बगैर रेलवे स्टेशन से सिग्नल मिले कोई भी ट्रेन रेलवे गुमटी से क्रॉस नहीं होगी. इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट
The post Video: रात 2 बजे खुली रेल गुमटी से गुजरी ट्रेन! टला बड़ा हादसा, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी appeared first on Naya Vichar.