Kavya Maran: आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन इस समय काफी सुर्खियों में हैं. क्रिकेट के प्रति उनकी दिलचस्पी देखते बनती है. मैच के दौरान वो हमेशा स्टैंड से अपनी टीम के खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाती हैं. हर अच्छे शॉट पर उन्हें जश्न मनाते देखा जा सकता है. आइये उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानें.
हिंदुस्तान के बड़े बिजनेसमैन और मीडिया हाउस के मालिक की बेटी हैं काव्या मारन
काव्या मारन हिंदुस्तान के बड़े बिजनेसमैन और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. काव्या का जन्म 3 नवंबर 1991 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही यूके से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

काव्या मारन बिजनेस वूमेन हैं, कई कंपनियों की हैं मालकिन
दिखने में खूबसूरत काव्या मारन एक बिजनेस वूमेन हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और सह-मालकिन हैं. इसके अलावा एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप , और सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं.
करोड़ों रुपये की मालकिन हैं काव्या मारन
काव्या मारन बहुत कम उम्र में ही हिंदुस्तान की सबसे अमीर स्त्रीओं में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार काव्या का नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये है.

काव्या मारन के चाचा है बड़े राजनेता
काव्या मारन के पिता बड़े मीडिया हाउस और बिजनेसमैन हैं, तो उनके चाचा दयानिधि मारन हिंदुस्तान के दिग्गज राजनेता हैं. दयानिधि मारन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख नेता हैं. वो 2004, 2009, 2019 और 2024 में चेन्नई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे. दयानिधि मारन मनमोहन सिंह प्रशासन में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे हैं. इसके अलावा कपड़ा मंत्री भी रह चुके हैं.
The post कौन हैं काव्या मारन? जो IPL में खूब बटोरती हैं सुर्खियां, जानिए इनके बारे में ए-टू-जेड जानकारी appeared first on Naya Vichar.