सबौर कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में आयोजित एक दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एवं अध्यक्षता बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमके सिंह द्वारा किया गया. प्राचार्य ने बताया कि बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह के निर्देश तथा अनुसंधान निदेशक डॉ एके सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण जनजातीय किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आजीविका के नए अवसर विकसित करने की एक प्रभावी पहल साबित होगी. वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राजेश कुमार व परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ रविंद्र कुमार ने जनजातीय उपयोजना और मशरूम उत्पादन पर प्रकाश डाला. मशरूम के प्रकार, उत्पादन तकनीक व उसकी तैयारी, मशरूम की कीट व्याधि प्रबंधन, कटाई व तुराई, उद्यमिता का विकास पर विशेषज्ञ अनिता कुमारी, डॉ पवन कुमार, डॉ नेहा पांडे ने जानकारी दी. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ मोहम्मद जियाउल होदा एवं डॉ नेहा पांडे दोनों ने संयुक्त रूप से कार्य किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागलपुर जिले के 100 से अधिक स्त्री व पुरुष किसानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post bhagalpur news.मशरूम उत्पादन के बारे में किसानों को बताया appeared first on Naya Vichar.