केंदुआ सिनेमा हॉल से कुछ दूरी पर स्थित वर्मा कैफे एंड प्रिंटिंग नामक दुकान में रविवार की रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दो दीवारों को काट कर सात हजार रुपये नकद, ग्राहक के जरूरी कागजात सहित लगभग 35 हजार की संपत्ति चुरा ली. इसकी जानकारी पीड़ित दुकानदार राजदीप वर्मा को सोमवार की सुबह दुकान खोलने के बाद हुई. राजदीप ने इसकी शिकायत केंदुआडीह थाना में की. केंदुआडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय पुलिस बल के साथ घटना की जांच करने पहुंचे. राजदीप वर्मा ने बताया कि रविवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गये. सोमवार की सुबह दुकान का शटर खोला, तो पिछले हिस्से की दो दीवार कटी हुई थी. चोर गल्ले में रखा लगभग सात हजार रुपये नकद, दो यूपीएस, एक लैपटॉप, एक मिनी प्रिंटर, कस्टमर के जरूरी कागजात सहित लगभग 35 हजार की संपत्ति गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : केंदुआ में दुकान की दीवार काट 35 हजार की संपत्ति ले गये चोर appeared first on Naya Vichar.