बोकारो, रंजीत कुमार-पंजाब की युवती को झारखंड के बोकारो जिले की नाबालिग से ऑनलाइन प्यार हो गया. इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर प्यार के बाद पंजाब की युवती झारखंड पहुंची और परीक्षा के बहाने नाबालिग को साथ लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन से जालंधर रवाना होनेवाली थी. इसके पहले ही पुलिस ने मंसूबे पर पानी फेर दिया.
जालंधर से चास पहुंची युवती
बोकारो के चास की नाबालिग लड़की को जालंधर (पंजाब) की रहनेवाली एक युवती (20 वर्ष) से ऑनलाइन प्यार हो गया. युवती सोमवार को जालंधर से चास आ पहुंची. वह नाबालिग के घर पर रुकी. मंगलवार की सुबह नाबालिग को परीक्षा दिलाने के बहाने साथ लेकर निकली और परीक्षा सेंटर पर जाने के बजाए दोनों बोकारो स्टेशन पहुंच गयीं. इनकी योजना जालंधर जाने की थी, लेकिन इस मामले का भंडाफोड़ हो गया. नाबालिग के माता-पिता चास थाने पहुंचे. इसके बाद चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सक्रिय हुए. बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह से संपर्क किया. इसके बाद युवती के साथ नाबालिग को चास थाने को सौंप दिया गया.
इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
युवती और नाबालिग के बीच दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी. पिछले एक साल से इनकी दोस्ती चल रही थी. दोनों के परिजन एक-दूसरे से अवगत थे. सोमवार को युवती जालंधर से चास नाबालिग के घर पहुंची. घर में नाबालिग के परिवार के साथ रही. घरवालों को दोनों की दोस्ती की जानकारी थी. इन्हें प्यार की भनक भी नहीं थी. मंगलवार की सुबह नाबालिग को परीक्षा देने जाना था. युवती अपने सामान के साथ नाबालिग को लेकर घर से निकली. युवती ने नाबालिग की मां को बताया कि वह जालंधर चली जाएगी, वहीं नाबालिग परीक्षा देने चली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों सीधे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंच गयीं. मां को जानकारी मिली कि नाबालिग को बोकारो रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. इसके बाद नाबालिग की मां चास थाना पहुंची. इंस्पेक्टर खुर्शीद को सारी बातों से अवगत कराया. इसके बाद दोनों को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद: सीएम हेमंत सोरेन का सरहुल गिफ्ट, अब इनके खिलाफ नहीं होगा एक्शन
ये भी पढ़ें: PHOTOS: सरहुल पर बोले हेमंत सोरेन, अपनी परंपरा और सभ्यता-संस्कृति के लिए जरूर निकालें वक्त
The post इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती फिर प्यार! पंजाब की युवती आयी झारखंड, जालंधर रवाना होने से पहले पहुंची पुलिस appeared first on Naya Vichar.