Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री और हिंदुस्तानीय मूल की सुनीता विलियम्स ने कहा कि अंतरिक्ष से हिंदुस्तान अद्भुत दिखता है. मीडिया से बात करने के दौरान एक सवाल के जवाब में सुनीता ने कहा ‘हिंदुस्तान अद्भुत है. मैं आपको बताना चाहूंगी कि हम जब भी हिमालय के ऊपर से गुजरे तो बुच ने हिमालय की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरें लीं. बेहद अद्भुत है.’ अंतरिक्ष खोज पर हिंदुस्तानीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ उनके सहयोग की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एक्सिओम मिशन’ पर जा रहे हिंदुस्तानीय नागरिक शानदार हैं.
उनका हिस्सा बनना हम पसंद करेंगे- सुनीता
सुनीता विलियम्स से यह भी पूछा गया कि क्या वह हिंदुस्तान के स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम में मदद करेंगी. सुनीता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम किसी समय मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने अनुभव शेयर करने की उनकी भी इच्छा है. हिंदुस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक महान देश है यहां का लोकतंत्र अद्भुत है. हिंदुस्तान अंतरिक्ष में अपने पैर जमाने में लगा है. हम इसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेंगे.
हिंदुस्तान आने को लेकर सुनीता ने क्या कहा
सुनीता विलियम्स ने भविष्य में हिंदुस्तान आने को लेकर भी अपने विचार साझा किए. जब उनसे हिंदुस्तान आने को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा कि मुझे आशा और यकीन है कि मैं अपने पिता के देश हिंदुस्तान जरूर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में वो अंतरिक्ष के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हाल में ही स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. बीते सोमवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सुनीता और बुच नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे थे.
हिंदुस्तानीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं सुनीता
सुनीता विलियम्स हिंदुस्तानीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता दीपक पंड्या गुजरात से ताल्लुक रखते थे. वो 1958 में अमेरिका आए थे. उन्होंने क्लीवलैंड, ओहायो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी ट्रेनिंग की थी. सुनीता का जन्म ओहायो में हुआ था.
The post Sunita Williams: अंतरिक्ष से अद्भुत दिखता है हिंदुस्तान, सुनीता विलियम्स का लाजवाब जवाब, हिंदुस्तान आने को लेकर कही यह बात appeared first on Naya Vichar.