Bihar News: मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली टीओपी के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 वर्षीय रोहित राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त 18 वर्षीय कौशल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोजाना दौड़ने जाते थे दोनों दोस्त
मृतक रोहित और घायल कौशल सिपाही और होमगार्ड की बहाली की तैयारी कर रहे थे. दोनों हर रोज सुबह दौड़ने के लिए जिला स्कूल मैदान जाते थे. हादसे के दिन भी वे अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन कन्हौली टीओपी के पास जैसे ही वे बगलामुखी मंदिर के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
इलाज से पहले ही रोहित की मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को उठाकर पहले सदर अस्पताल पहुंचाया, फिर हालत गंभीर होने पर SKMCH रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि कौशल का इलाज जारी है.
परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
रोहित की मौत की समाचार मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखकर हंगामा करने लगे. उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस और अस्पताल प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
रोहित के सपनों पर हादसे ने लगा दी रोक
रोहित के पिता तारानंद राणा ने कहा, “मेरा बेटा बहुत होनहार था, उसका वर्दी पहनने का सपना था, लेकिन अब वह हमें छोड़कर चला गया.” जब पोस्टमार्टम के बाद रोहित का शव घर पहुंचा, तो परिवार के सदस्य उससे लिपटकर बार-बार बेहोश हो रहे थे. मोहल्ले में मातम पसरा रहा, हर किसी की आंखें नम थीं.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल दिखाना पड़ सकता है महंगा! आयकर विभाग करेगा अब डिजिटल अकाउंट्स की जांच
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, ऑटो चालक की तलाश जारी
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने BR06GB2659 नंबर के ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी चालक को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
The post Bihar News: सुबह दौड़ने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल appeared first on Naya Vichar.