फतेहपुर. प्रखंड में रामनवमी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. प्रखंड के झुरांग, रघवाचक सहित अन्य जगहों पर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान उपस्थित जुलूस समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की. वहीं जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार कि अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. ऐसे कृत्य करने वाले की सूचना अविलंब प्रशासन को दें. किसी प्रकार की गड़बड़ी करनेवाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं जुलूस समिति सदस्यों से भी अपील की गयी है. प्रशासन के द्वारा तय रूट पर ही जुलूस को निकालें. बैठक के उपरांत दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एसडीओ के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक, निकाला मार्च appeared first on Naya Vichar.