Fire in Patna: पटना. बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह अगलगी की बड़ी घटना हुई है. पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक चाय दुकान में सिलेंडर रिसाव से आग लग गई. इस अगलगी में आसपास की चार दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इस अगलगी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें नजर आ रहा है कि आग की लपटें काफी उपर उठ रही हैं. काफी दूर से ही आसमान में उठते काले धुएं को देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका है.
The post पटना में सुबह-सुबह सिलेंडर रिसाव से अगलगी, 4 दुकानें खाक appeared first on Naya Vichar.