Ram Navami: पटना. रामनवमी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए शनिवार की रात दो बजे मंदिर के मुख्य गर्भगृह में जागरण आरती होगी. इसके बाद सवा दो बजे से गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा, जहां वेदो विग्रहों (महावीर और हनुमान) की पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकेंगे. रविवार को 12 बजे मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पर पुष्प वर्षा होगी. इसके अलावा मंदिर में ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, प्रसाद वितरण किया जाएगा. रामनवमी पर मंदिर में दो लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद मंदिर प्रबंधन को है.
एलईडी स्क्रीन पर लाइव होगा
वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर महावीर मंदिर परिसर तक भक्तों को धूप से बचाने के लिए पंडाल बनाया गया है और उसमें पंखा लगाया गया है. इसके अलावा पानी, शर्बत और मोबाइल शौचालय की भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है. लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक भक्त मार्ग और मंदिर परिसर तक कुल 14 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं.
दोपहर 12 बजे होगी मुख्य पूजा
रामनवमी के दिन मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 12 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजा के बाद आरती होगी. इसके बाद पुष्प वर्षा होगी. मध्याह्न 11.50 से 12 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. मंदिर की ओर से प्रकाशित हनुमान चालिसा की दो लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी. भक्त मार्ग में 13 नैवेद्यम काउंटर लगेंगे. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करने के लिए तिरुपति के कारीगर रात-दिन जुटे हैं.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना
The post रात सवा दो बजे खुलेगा गर्भगृह, रामनवमी पर पटना हनुमान मंदिर में होगी ये खास व्यवस्था appeared first on Naya Vichar.