Chief Justice of India: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने सभी जजों के साथ एक फुल कोर्ट मीटिंग की. इस मीटिंग में सभी जजों की सहमति से एक फैसला लिया गया कि अब से सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे. जस्टिस खन्ना ने बताया है कि जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
कोर्ट की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मीटिंग 1 अप्रैल को रखी गई थी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. जजों द्वारा इस फैसले को लेने की एक और वजह हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से भारी मात्रा में नकद रुपये का पाए जाना बताया गया है. इस फैसले के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि इससे न्यायपालिका के सदस्यों की वित्तीय पारदर्शिता बनी रहेगी.
यह भी पढ़े: Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारील
जजों को अपनी संपत्ति की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को सौंपनी होगी
मीटिंग में पारित प्रस्ताव के अनुसार, अब से सभी जजों को अपनी संपत्ति की जानकारी हिंदुस्तान के मुख्य न्यायाधीश को सौंपनी होगी. जो जानकारी को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जानकारी किस फॉर्मेट में और कब तक सार्वजनिक कर दी जाएगी.
इस फैसले से पहले तक सुप्रीम कोर्ट के जज अपनी संपत्ति की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को दिया करते थे, जो कि सार्वजनिक नहीं थी. इस नए पहल के बाद जजों की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी.
यह भी पढ़े: BJP का ब्रह्मास्त्र, विपक्ष का सपना हुआ चकनाचूर, एक साथ कई टारगेट साधा |Waqf Amendment Bill
यह भी पढ़े: Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट को बचाया गया, देखें Video
The post अब सभी जज सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति, CJI संजीव खन्ना का बड़ा फैसला appeared first on Naya Vichar.