Bihar Politics: बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मुद्दे पर विपक्ष, खासकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता लालू यादव से इस विषय पर पूछना चाहिए, क्योंकि उनके बिना तेजस्वी की कोई पहचान नहीं है.
विपक्ष पर बरसे दिलीप जायसवाल
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा, “कुछ लोगों के पास खाने और दिखाने के दांत अलग-अलग होते हैं. विपक्ष के लोग हमेशा भ्रम फैलाते हैं और कभी किसी स्टैंड पर नहीं टिकते.” उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और राजस्व बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कहा कि “पहले वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में जाती थी, अब ऐसा नहीं होगा. संशोधन के बाद इससे 12 हजार करोड़ रुपये तक की आय होने की संभावना है, जो मुस्लिम समाज के हित में खर्च की जाएगी. 2019 में वक्फ की कमाई 166 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में घटकर सिर्फ 14 करोड़ रह गई. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आय 12 हजार करोड़ होनी चाहिए थी.”
बीजेपी के स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी
बीजेपी के 6 अप्रैल को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ने विस्तृत योजना साझा की. उन्होंने बताया कि राज्यभर में एक सप्ताह तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी की 70 साल की यात्रा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और कार्यालयों को सजाया जाएगा.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. 8 और 9 अप्रैल को 243 विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्य सम्मेलन होंगे. 12 और 13 अप्रैल को ‘गांव बस्ती चलो’ अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें सांसद, विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे.
Also Read: बिहार के इन शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर लगेगी रोक, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी
The post Bihar Politics: “वक्फ की कमाई कुछ खास लोगों की जेब में…”, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना appeared first on Naya Vichar.