Crime News Jharkhand| बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक मुखिया के बेटे की हत्या कर दी गयी है. कराईकेला थाना क्षेत्र के हुडंगदा पंचायत के मुखिया के पुत्र का शव एक खेत से बरामद हुआ है. कराईकेला थाना क्षेत्र में नकटी के समीप एनएच-75 के किनारे खेत में हुडंगदा के मुखिया लक्ष्मी गागराई के पुत्र रोहित राज गागराई (25) का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
मुखिया प्रतिनिधि के साथ साप्ताहिक हाट गया था रोहित
मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई और रोहित राज गागराई मंगलवार को नकटी साप्ताहिक हाट गया था. रात को रोहित राज घर नहीं लौटा. बुधवार सुबह घर वालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. शाम को रोहित गागराई के पिता राजेश गागराई ने अपने पुत्र के लापता होने की सूचना कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार को दी.
कराईकेला पुलिस ने देर रात तक की रोहित की तलाश
कराईकेला थाना की पुलिस ने देर रात तक रोहित की खोज की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रोहित कुछ लड़कों के साथ भुइयां देवगांव के आगे सड़क पर कुछ लड़कों के साथ देखा गया था. पुलिस उस जगह छानबीन करने पहुंची, तो रोहित के चप्पल, गाड़ी एवं खून के निशान मिले. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया, लेकिन रोहित की कोई जानकारी नहीं मिली.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिन में 12 बजे खेत में मिला रोहित का शव
बृहस्पतिवार सुबह नकटी के मुखिया और विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं हुडंगदा के मुखिया लक्ष्मी गागराई एवं दर्जनों ग्रामीणों ने नकटी डैम समेत आसपास के क्षेत्र को खंगालना शुरू किया. दोपहर 12 बजे के आसपास रोहित का शव भुइयां देवगांव के समीप खेत में देखा गया. पता चला कि बोतल से मारकर उसकी हत्या की गयी है. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले. रोहित के पिता ने कहा कि प्रेम प्रसंग में उनके पुत्र की हत्या हुई है. पुलिस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करे, ताकि हत्यारे को पकड़ा जा सके.
विधायक प्रतिनिधि बोले- हत्या से ग्रामीणों में रोष
विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा है कि मुखिया के पुत्र की इस तरह से हत्या बड़ी बात है. पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे. उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना से ग्रामीणों में रोष है.
एनएच के किनारे हत्या हुई और किसी को भनक तक नहीं लगी!
मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन करने में जुट गई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चाहे, तो जल्द ही हत्यारा पकड़ा जायेगा. घटना मंगलवार की शाम 7 से 8 बजे की बतायी जा रही है. लोग इस बात पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि एनएच-75 के पास एक व्यक्ति की हत्या हो गयी और किसी को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी.
इसे भी पढ़ें
3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें
रांची के रास्ते बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण हिंदुस्तान जाने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक करें डिटेल
पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार
The post पश्चिमी सिंहभूम में मुखिया के बेटे को मारकर खेत में फेंका appeared first on Naya Vichar.