सीतामढ़ी. वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन गुरुवार को षष्ठी तिथि पर तमाम पूजा समितियों की ओर से सुबह में विधि-विधान से मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायिनी देवी की पूजा-आराधना एवं ध्यान करने के बाद धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के गौशाला चौक पर आयोजित मां चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में कुंवारी कन्यायें एवं सुहागिन स्त्रीओं समेत आम श्रद्धालु शामिल हुए. अन्य कई पूजा समितियों की ओर से भी धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं, शाम की बेला में तमाम पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ बेलनेवतन यात्रा निकालकर बिल्वाभिमंत्रण की रश्म पूरी की गयी. इस दौरान विभिन्न श्रद्धालुओं की ओर से जगह-जगह कोल्डड्रिंक, सरबत व अन्य ठंडे पेय पदार्थ की व्यवस्था की गयी थी. हर तरफ हर्षोल्लास और भक्ति का माहौल रहा. मां दुर्गा के सैकड़ों भक्त एवं उपासक अपने घरों एवं स्थानीय देवी मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक मां दुर्गा की आराधना में लीन रहे. भक्त इस परिस्थिति में भी निर्जला उपवास रखकर तो कई भक्त फलाहार कर अलग-अलग विधि से माता रानी की आराधना की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post sitamarhi news: वासंतिक नवरात्र : षष्ठी पर धूमधाम से निकली कलश एवं बेलनेवतन यात्रा appeared first on Naya Vichar.