Waqf Bill: बीजू जनता दल ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर यू टर्न ले लिया है. पार्टी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सभी पार्टी सांसद इस बिल पर स्वतंत्र रूप से फैसला ले सकते हैं. इससे पहले बुधवार को बीजेडी ने इस बिल का राज्यसभा में विरोध करने की बात कही थी. लेकिन, गुरुवार को पार्टी ने सभी सांसदों को स्वतंत्र होकर फैसला करने की छूट दे दी. बीजेडी ने इस बिल को लेकर अपने सांसदों पर किसी भी तरह का व्हिप भी जारी नहीं किया है.BJP सांसदों को अपने विवेक और इच्छा से मतदान करने की छूट पार्टी ने दे दी है.
वक्फ बिल पर BJD ने क्या कहा
गुरुवार को बीजू जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सस्मित पात्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ” बीजू जनता दल ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों को कायम रखा है, तथा सभी समुदायों के अधिकारों को सुनिश्चित किया है. हम वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के बारे में अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई विविध भावनाओं का गहराई से सम्मान करते हैं. हमारी पार्टी ने इन विचारों पर सावधानीपूर्वक विचार करते हुए, राज्य सभा में हमारे माननीय सदस्यों को न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में अपने विवेक का प्रयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है, यदि विधेयक मतदान के लिए आता है. पार्टी का कोई व्हिप नहीं है.
The Biju Janata Dal has always upheld the principles of secularism and inclusivity, ensuring the rights of all communities. We deeply respect the diverse sentiments expressed by different sections of the Minority communities regarding the Waqf (Amendment) Bill, 2024. Our Party,…
— ଡ଼ଃ ସସ୍ମିତ ପାତ୍ର I Dr. Sasmit Patra (@sasmitpatra) April 3, 2025
बिल के विरोध में खड़ी थी बीजेडी
वक्फ संशोधन विधेयक पर पहले लोकसभा और अब राज्यसभा गरमाई हुई है. कई विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी भी विरोध में खड़ी थी. डॉ.सस्मित पात्रा ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि बीजेडी के राज्यसभा सांसद मुजीबुल्ला खान सदन में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे. बीजेडी ने बिल पर असंतोष जताया था. बीजेपी ने दावा किया था कि केंद्र ने संयुक्त संसदीय समिति की ओर से समीक्षा के बाद बिल में कुछ बिंदुओं में संशोधन किया है.
वक्फ बिल को लेकर राज्य सभा में रार
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने कहा कि यह विधेयक समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाएगा. विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान विरोधी करार दिया है, और इसे इसे वापस लेने की मांग की है. राज्य सभा विधेयक पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान पर आघात कर रही है. उन्होंने प्रशासन पर तथ्यों को छिपाने का आरोप भी लगाया. राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने कहा देश के बंटवारे के बाद समुदायों के बीच विश्वास की कमी थी जिसे संविधान में विभिन्न अनुच्छेदों के जरिये दूर करने का प्रयास किया गया. झा ने कहा कि इस देश के हिंदुओं को मुसलमानों की और मुसलमानों को हिंदुओं की आदत है. प्रशासन यह आदत मत बदलवाए.
Also Read: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को समझें, नये बिल में प्रशासन ने किए तगड़े बंदोबस्त
The post Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर राज्य सभा में रार, BJD ने लिया यू-टर्न, सांसदों से कहा- मर्जी से करें वोट appeared first on Naya Vichar.