बिहारशरीफ. शहर में सर्किट हॉउस से बड़ी पहाड़ी मोड़ तक का मार्ग शाम ढलते ही अंधेर में ढूब जाता है. इससे मगध कॉलनी, छोटी पहाड़ी, बड़ी पहाड़ी पावर ग्रिड समेत बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के बहुत बड़ी आबादी को देर शाम में आने-जाने में परेशानी होती है. शहरवासी ज्योति कुमारी, मधु कुमारी, पंकज कुमार, कपिद्र कुमार आदि बताते हैं कि सर्किट हॉउस से लेकर बड़ी पहाड़ी मोड़ तक में लाइट की उचित व्यवस्था नहीं होने से यहां अपराधिक तत्व सक्रिये हो गये हैं. लोगों का कहना है कि इसी मार्ग में वर्षों पहले एक लड़की पर एसिड फेंका गया था. कुछ मोहल्लेवासियों का कहना है कि एक माह में एक स्त्री से कानबाली और एक युवक से मोबाइल की छिनतई हुई है. बावजूद सड़कों पर उचित लाइट की व्यवस्था नहीं है. स्मार्ट सिटी प्रशासन को इसको लेकर गंभरीता दिखानी चाहिए और जल्द से जल्द लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लाइट की कमी से अपराधिक तत्व हो रहे हैं सक्रिय appeared first on Naya Vichar.