प्रतिनिधि,सीवान.मध्याह्न भोजन योजना में आउटसोर्सिंग से बहाल कर्मी 31 दिसम्बर तक सेवा में बने रहेंगे.इस सम्बंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने डीपीओ एमडीएम को आदेश पत्र निर्गत किया है.पहले इन कर्मियों को 31 मार्च के बाद काम नही लेने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया था. निदेशक ने कहा है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा प्राप्त किये गये सभी कर्मियों जिनकी सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण हो गया था अथवा होने वाला था, इनकी सेवा अवधि का विस्तार एक वर्ष के लिए किया गया था.बजट अभाव के कारण आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा प्राप्त किये गये सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा 31 मार्च के बाद लेना संभव नहीं है का आदेश निर्गत किया गया था. जिला कार्यक्रम प्रबंधक के 11 पद, जिला लेखापाल के 11 पद तथा बीआरपी के 92 पद पूर्व से रिक्त रहने के कारण उक्त पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा ली जा रही है.इन पदों पर कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान मध्याह्न भोजन योजना के प्रबंधन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन मद से ही किया जा रहा है.मध्याहन भोजन योजना के सफल संचालन हेतु उपरोक्त कर्मियों की सेवा, नितांत आवश्यकता बताते हुए 31मार्च के बाद भी लिये जाने का अनुरोध डीपीओ एमडीएम के द्वारा किया गया था. निदेशालय स्तर से समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि योजनाहित में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखापाल तथा प्रखण्ड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना के पदों की नितांत आवश्यकता है.इसलिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखापाल तथा बीआरपी मध्याहन भोजन योजना की सेवा अवधि विस्तार एक अप्रैल से 31 दिसम्बर तक की गई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 31 दिसंबर तक सेवा में रहेंगे आउटसोर्सिंग कर्मी appeared first on Naya Vichar.