छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा प्रमंडल के 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई. पहले दिन पहली पाली में मेजर कोर्स के तहत बॉटनी, जूलॉजी भौतिकी, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, नेतृत्व विज्ञान, दर्शनशास्त्र व कॉमर्स के पेपर वन की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी पाली में मेजर कोर्स के तहत ही भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, एआइएच एंड सी, संगीत, एलएसडब्ल्यू तथा भोजपुरी के पेपर वन की परीक्षा हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने पहली व दूसरी पाली में शहर के गंगा सिंह कॉलेज, जगदम कॉलेज तथा दाउदपुर के नंदलाल सिंह कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पहले दिन काफी बेहतर ढंग से परीक्षा का संचालन कराया गया. कोई निष्कासन नहीं हुआ. उधर सीवान व गोपालगंज के केंद्रों पर भी ऑब्जर्वर की टीम ने सघन निरीक्षण किया. फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रमंडल में 18 केंद्र बनाये गये हैं. सारण जिले में नौ केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा तीन से 12 अप्रैल तक दो पालियों में निर्धारित है. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर एक बजे शाम चार बजे तक होनी है. सात अप्रैल को एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स के अंतर्गत ग्रुप ए व बी में शामिल विषयों की परीक्षा होगी.
नंदलाल सिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई परीक्षा
दाउदपुर (मांझी). जेपीयू की अंगीभूत इकाई नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर में स्नातक सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में गुरुवार से आरंभ हुई. प्रथम दिन परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों में थोड़ी अफरातफरी देखी गयी. केंद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कमल ने बताया कि यहां डॉ पीएन सिंह डिग्री कालेज छपरा व लोक महाविद्यालय हाफिजपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली में वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, नेतृत्व शास्त्र व वाणिज्य विषय की परीक्षा ली गयी. जिनमें कुल 498 परीक्षार्थी में 485 शामिल हुए. जबकि 13 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, संगीत, हिंदुस्तान का प्राचीन इतिहास, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी, समाज शास्त्र आदि विषय की परीक्षा ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chhapra News : 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा appeared first on Naya Vichar.