बेगूसराय.
बलिया प्रखंड के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के समीप डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक फलाइओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीएम तुषार सिंगला ने परियोजना निदेशक एनएचएआइ को प्रस्ताव भेजा है. भेजे गये प्रस्ताव में डीएम ने बताया कि बलिया प्रखंड अंतर्गत लखमिनियां रेलवे स्टेशन के समीप से एनएच- 31 फोर लेन गुजरती है. रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन पैंसेंजर एवं मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता होता है. बलिया, साहेबपुरकमाल एवं डंडारी प्रखंड के अधिकांश लोग कहीं जाने-आने के लिए लखमिनियां स्टेशन का ही उपयोग करते हैं. साथ ही समीप में बलिया बाजार होने के कारण उपरोक्त क्षेत्र के अधिकांश लोग खरीददारी करने के लिए भी बलिया बाजार प्रत्येक दिन आते-जाते रहते हैं, जिस कारण यहां पर भीड़-भाड़ एवं जाम की स्थिति बनी रहती है. एनएच- 31 फोरलेन से प्रत्येक दिन पटना-पूर्णिया कटिहार भागलपुर, किशनगंज आदि जगह जाने वाले लोग उपरोक्त मार्ग का ही प्रयोग करते हैं. लखमिनियां स्टेशन के समीप भीड़ रहने के कारण यहां पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, खासकर ट्रेनों के लोगों के उतरने एवं चढ़ने के समय एनएच-31 पर जाम की समस्या बनी रहती है. जिस कारण वाहनों को भी वहां से गुजरने में समय लग जाता है. दुर्घटना संभावित क्षेत्र रहने के कारण पूर्व में कई बार सामाजिक संगठनों एवं आमलोगों द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मांग किया जाता रहा है. डंडारी ढाला से कसबा ढाला तक ओवरब्रिज के निर्माण से भारी वाहन एवं सवारी वाहनों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं आमलोगों का भी इससे राहत मिलेगी. डीएम ने बताया कि डंडारी ढाला से कसबा ढाला तक ओवरब्रिज निर्माण होने से एक तरफ जहां लोगों को यातायात में सुविधा होगी, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना में भी कमी आयेगी. ओवरब्रिज के निर्माण से लोगों को ईंधन के बचत के साथ-साथ जाम से छूटकारा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post डंडारी ढाला से कसवा ढाला तक बनेगा फ्लाइओवर, डीएम ने भेजा प्रस्ताव appeared first on Naya Vichar.