उचकागांव. उत्तर प्रदेश के 11 बेरोजगार युवकों से केन्या में रोजगार दिलाने के नाम पर आठ लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव निवासी इंद्रजीत गुप्ता नवंबर 2024 में तमकुही राज बाजार में घूमने गये थे. इसी दौरान उन्हें बाजार में केन्या भेजने के लिए प्रचार कर रहे वाहन से पैम्फ्लेट मिला. इसकी चर्चा उन्होंने अपने दोस्तों से की.
उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बुलाया गया युवकों को
इसके बाद इंद्रजीत कुमार अपने 10 दोस्तों के साथ पैम्फ्लेट पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. इसमें मोबाइल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपने ऑफिस का पता दिल्ली स्थित आनंद विहार में बताते हुए पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से मेडिकल करा कर कंपनी के पते पर भेजने के लिए कहा. इसके बाद सभी युवकों ने मेडिकल की प्रति कंपनी के पते पर भेज दी. इसके बाद कुछ लोगों ने युवकों के पास फोन कर मिलने के लिए उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बुलाया. जहां पहले से तीन युवक उपस्थित थे. इसके बाद उपस्थित लोगों ने रोजगार के लिए पहुंचे युवाओं से केन्या भेजने के नाम पर प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपये की मांग की. वहीं पूरा पैसा देने के बाद ही वीजा और फ्लाइट का टिकट देने की बात बतायी. इसके बाद युवकों ने उक्त लोगों को एक लाख 10 हजार नकद व दो अलग-अलग किस्तों में खाते पर कुल आठ लाख 45 हजार रुपये भेज दिये.
एयरपोर्ट पहुंचे, तो टिकट हो गया कैंसिल, वीजा भी पाया गया फर्जी
खाते में राशि भेजने के बाद बेरोजगार युवक उक्त लोगों द्वारा दिये गये टिकट व वीजा लेकर फ्लाइट की तिथि पर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां युवकों ने पाया कि उनकी फ्लाइट का टिकट कैंसिल कर दिया गया है. वहीं वीजा की जांच कराने पर वह भी फर्जी पाया गया. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपितों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो आरोपितों का मोबाइल बंद पाया गया. इसके बाद मामले में पीड़ित इंद्रजीत गुप्ता के आवेदन पर उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी रंजन कुमार उर्फ मुकेश रावत, भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव के सुभाष सिंह और अमित राज के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.
प्रवीण कुमार प्रभाकर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, उचकागांव
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : केन्या में रोजगार दिलाने के नाम पर यूपी के बेरोजगारों से 8.45 लाख रुपये ठगे appeared first on Naya Vichar.