Patna Traffic News: पटना में रामनवमी को लेकर पांच अप्रैल यानी शनिवार की रात आठ बजे से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी. 6 अप्रैल की रात 11 बजे तक पटना के महावीर मंदिर की तरफ किसी भी दिशा से निजी या व्यवसायिक वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केवल अग्निशमन, एंबुलेंस जैसे जरूरी वाहनों को ही इस तरफ आने दिया जाएगा.
वाहनों का परिचालन
आर ब्लॉक से जीपीओ व पटना जंक्शन की तरफ किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं मिलेगी. पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर के पास व जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक वाहनों के प्रवेश पर मनाही रहेगी. ये वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे. डाकबंगला चौराहे से जंक्शन के बीच वाहन नहीं चलेंगे. डाकबंगला होकर जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड से गोरिया टोली तक जा सकेंगे और जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जायेंगे.
ALSO READ: Gold Rate: ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी से बिहार में महंगा हो गया सोना, लगन से पहले चढ़ा रेट जानिए…
जंक्शन जाने वाले यात्रियों से आग्रह
जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए जाने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहे से एसपी वर्मा रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जा सकेंगे. जंक्शन जाने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे करबिगहिया की तरफ वाले पटना जंक्शन गेट का अधिक उपयोग करें. बुद्धमार्ग में फ्लाइओवर के नीचे वाहन नहीं चलेंगे. वे जीपीओ आरओबी के ऊपर से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अदालतगंज रोड़ में पूरब से पश्चिम तक ट्रैफिक वन-वे रहेगा.
महावीर मंदिर में दर्शन के लिए व्यवस्था
प्रसाद लेकर दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करके कतारबद्ध होकर जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक जायेंगे व दर्शन के बाद डाकबंगला रोड की ओर निकल जायेंगे.
दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग
प्रसाद वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग मिलर हाइस्कूल मैदान, वीरचंद पटेल पथ का फ्लैंक व पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर मे होगी. वीआइपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मौर्यालोक कॉम्पलेक्स परिसर में होगी. बुद्धमार्ग होकर दर्शनार्थियों को कतार मे लगने की अनुमति नहीं होगी. प्रसाद व फूल-माला खरीदने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चमी छोर का उपयोग किया जा सकता है.
The post पटना में कल इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, रामनवमी पर महावीर मंदिर में दर्शन का भी जानिए इंतजाम… appeared first on Naya Vichar.