वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में इंटरव्यू में देर हाेने पर इतिहास के अभ्यर्थियों ने आपत्ति जतायी है. अभ्यर्थियों का कहना था कि रात आठ बजे तक इतिहास के लिए इंटरव्यू शुरू नहीं हाे सका था. जबकि इस विषय में 119 अभ्यर्थी हैं. सुबह नाै बजे से वे लोग दूर-दूर से विवि आये हैं. खासकर स्त्री अभ्यर्थी दूसरे राज्य से आयी हैं. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने कुलपति से बात की. बताया जा रहा है कि कुलपति ने कहा कि साेमवार काे जितने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. शेष लोगों का मंगलवार को सुबह नौ बजे से इंटरव्यू लिया जायेगा. उधर, अभ्यर्थियों का कहना था कि जब देर हो ही चुका है, तो रात भी हो जाये. इंटरव्यू देकर ही जायेंगे. इस बाबत इंटरव्यू के लिए दाे काउंटर बनाने की बात कही गयी. वहीं, कुछ अभ्यर्थियाें ने आपत्ति करते हुए का कि 15 पदाें के लिए 119 आवेदन विवि को प्राप्त हुआ है. लेकिन विवि से आवेदन को शॉट लिस्ट नहीं किया गया है. जबकि आयोग द्वारा बहाली की प्रक्रिया में पालन किया जाता है. पद के अनुरूप तीन गुना ही अभ्यर्थियों को एक दिन में बुलाया जाता है लेकिन विवि में सभी 119 अभ्यर्थियों को एक दिन में बुलाया गया है.
इंटरव्यू देने में रात होने वाले अभ्यर्थियों के लिए की ठहरने की व्यवस्था
कुलपति प्रो जवाहर लाल ने इंटरव्यू देने आये स्त्री अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए उनके रहने, खाने और सुरक्षा की व्यवस्था विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में करने का आदेश दिया, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो. बता दें कि एबीवीपी छात्रों के हंगामा की वजह से गेस्ट टीचर का इंटरव्यू रात तक चला. सभी अभ्यर्थी भी इंटरव्यू देने के लिए तैयार थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post TMBU News: इंटरव्यू में देरी पर इतिहास के अभ्यर्थियों ने जतायी आपत्ति appeared first on Naya Vichar.