बड़ी संगत गुरुद्वारे में रामकथा के समापन पर भव्य भंडारा आयोजित फोटो -11-भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण करतीं स्त्री श्रद्धालु. प्रतिनिधि, तिलौथू. स्थानीय बड़ी संगत गुरुद्वारे में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा के समापन पर मंगलवार को एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर वृंदावन से आये प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र नारायण शास्त्री ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रवचन से पूरे तिलौथू को राम के भव्य संदेश में डुबो दिया. रामकथा के नौ दिवसीय आयोजन में हजारों की संख्या में पुरुषों और स्त्रीओं ने भाग लिया और भगवान राम के अद्भुत चरित्र और शिक्षाओं का रसास्वादन किया. श्रोताओं ने हर दिन कथा के दौरान गहराई से ध्यान दिया और राम के जीवन से प्रेरणा ली. भंडारे के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें भोजपुरी के क्षेत्रीय कलाकारों ने अपने उम्दा गायिकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों ने एक के बाद एक भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस पावन आयोजन के प्रति प्रखंड के लोगों में उत्साह और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिला. भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू हृदय सेवा समिति के सारे सदस्यों ने पुरजोर मेहनत करके इस नौ दिवसीय राम कथा का शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया. हिंदू हृदय सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार साह, कार्यक्रम के संयोजक दिलीप राज, कोषाध्यक्ष, रमेश भारद्वाज, सचिव पंकज कुमार, शंकर यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तिलौथू में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से कलाकारों ने बांधा समां appeared first on Naya Vichar.