बांका/रजौन
शराब बंदी से बिहार की तस्वीर बदल गयी है, 2005 के पहले बिहार के लोगों को जगह- जगह ताने सुनने पड़ते थे. बिहारी को अपमानित होना पड़ता था. लेकिन आज बिहारी कहलाना गौरव की बात है. आज हम लोग फख्र महसूस करते हैं. उक्त बातें बिहार प्रशासन के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने रजौन प्रखंड के बामदेव महादलित टोला में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलित, महादलित, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं स्त्रीओं के उत्थान के लिए किये गये कार्यों पर चर्चा की. पंचायती राज में मिले आरक्षण से पंचायतों में महादलित परिवारों को प्रतिनिधि बनने के लाभ पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. वहीं इस दौरान शराबबंदी जागरूकता अभियान के कलाकारों द्वारा शानदार नाटक प्रस्तुति कर नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक मनीष कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूरे बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू करने के ऐतिहासिक फैसले का फिर से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा यह फैसला स्त्रीओं के आग्रह पर लिया गया था. उन्होंने स्त्रीओं से शराब बंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए टोला सेवकों, विकास मित्रों, तालिमी मरकजों एवं उपस्थित जीविका दीदियों से आगे भी निरंतर सहयोग की अपील की.
मौके पर थे मौजूद
कार्यक्रम में रजौन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जदयू किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह उर्फ मुकेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, जदयू जिला सचिव मनोज सिंह, मुखिया मृत्युंजय सिंह, प्रवीण सिंह, अंजनी कुमार चौधरी, महादलित प्रकोष्ठ रजौन प्रखंड अध्यक्ष गंगा दास, महादलित प्रकोष्ठ धोरैया प्रखंड अध्यक्ष उमेश रजक, टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष दामोदर रजक, जिला सचिव नागेश्वर सिंह चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य मुकेश सिंह, मुजफ्फर अंसारी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सिट्टू सिंह राजब्बर, विपिन कुशवाहा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शराब बंदी से बदली है बिहार की तस्वीर, बिहारी कहलाना गौरव की बात : मंत्री appeared first on Naya Vichar.