सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी मुताबिक, सरडीहा पंचायत के जमुनिया गांव के वार्ड चार मुसहरी टोला में बुधवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक 35 व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी सुगारथ सादा के 35 वर्षीय पुत्र अजय सादा था. मृतक के स्वजनों ने बताया कि अजय सादा बुधवार की शाम घर से कुछ दूरी पर अपने खेत को देखने गया था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. स्वजनों ने बताया कि वह बुधवार को खेत देखने गया हुआ था. वहां से लौटने में काफी देर हुई तो गए स्वजनों ने अजय को ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे तो वह मूर्छित अवस्था में खेत में पड़ा था और उसके कपड़े जले हुए थे. वहीं शरीर पर कई जले के निशान पाये गये. जिसे आसपास के ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचे मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया सुमन कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए आर्थिक सहयोग करते हुए सीओ से मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इधर, घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ सोनपुर गांव के वार्ड संख्या सात में वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव के वार्ड संख्या सात निवासी अनिल यादव की पुत्री निशु कुमारी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिमरी बख्तियारपुर में दो अलग-अलग स्थान पर वज्रपात से दो की गयी जान appeared first on Naya Vichar.