11 अप्रैल को 345 पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान संवाददाता, पटना राज्य में निर्माणाधीन पंचायत प्रशासन भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए 11 अप्रैल को पंचायतों में विशेष अभियान चलेगा. इसके लिए विभिन्न प्रमंडलों में पदस्थापित 87 सहायक अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गयी है. सहायक अभियंता दूसरे प्रमंडल के पंचायत प्रशासन भवनों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे. काम में खराबी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जून महीने तक भवनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने दी. वे बुधवार को पंचायत प्रशासन भवनों के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा कर रहे थे. बैठक में सचिव ने पंचायत प्रशासन भवनों के निर्माण कार्य की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली. साथ ही तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में सचिव को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 651 भवनों के प्लिंथ लेवल तक, जबकि 136 भवनों के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हुआ है. नौ पंचायत प्रशासन भवनों में फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. इस दौरान सचिव कुमार रवि ने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता अपने प्रमंडल के अंतर्गत ठेकेदारों के काम की मॉनीटरिंग करें. निर्माण कार्य में प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पीएसबी पोर्टल पर रिपाेर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित शिकायत मिलने पर गंभीरता से लिया जाएगा. एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधा पंचायत प्रशासन भवनों में राज्य प्रशासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी जायेंगी. इससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही प्रशासनी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इस बैठक का आयोजन सचिव कार्यालय कक्ष में किया गया था. इसमें विभाग के वरीय पदाधिकारी, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता समेत अन्य लोग भौतिक और ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पंचायत प्रशासन भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की होगी जांच appeared first on Naya Vichar.