Dhanbad News : कोल इंडिया की ड्रेस कोड कमेटी की बैठक के बाद मिनट्स जारी कर दिया गया है. इसमें प्रबंधन ने ड्रेस मद में 10500 रुपये भुगतान की बात कही है. जबकि सहमति 12500 रुपया पर बनी थी. मिनट्स जारी होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया है. सूचना के मुताबिक यूनियन प्रतिनिधियों ने कोल इंडिया प्रबंधन के इस रवैये पर कड़ी आपत्ति जतायी है. साथ ही कोल इंडिया को पत्र लिखकर विरोध करने की तैयारी में है.
क्या है मामला :
कोल इंडिया ड्रेस कोड कमेटी की दो अप्रैल को दिल्ली में हुई बैठक में कोलकर्मियों के ड्रेस के डिजाइन व रंग को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें ड्रेस का रंग व डिजाइन जनरल असिस्टेंट से लेकर चेयरमैन तक एक रंग का ड्रेस होगा. जबकि ठेका श्रमिकों पर भी ड्रेस कोड लागू होगा. वहीं कामगारों को ड्रेस खरीदने के लिए अग्रिम राशि दी जायेगी.
मिनट्स में गड़बड़ी :
ड्रेस कोड कमेटी की बैठक के मिनट्स में ड्रेस मद के लिए 10500 रुपये की बात लिखी गई है, जो यूनियन प्रतिनिधियों के मुताबिक गलत है. उनका कहना है कि बैठक में 12500 रुपये पर सहमति बनी थी. सूचना के मुताबिक यूनियन प्रतिनिधि प्रबंधन के इस रवैये का विरोध करेंगे व 17 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे. यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है कि 10500 रुपये में ब्रांडेड शू, पैंट, शर्ट और ब्लेजर खरीदना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: कोल इंडिया : ड्रेस कोड कमेटी की बैठक का मिनट्स जारी, विवाद appeared first on Naya Vichar.