Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ आज यानी 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और इसे देखने के लिए दर्शक कापी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. रिलीज से पहले यानी 9 अप्रैल का फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इसमें सनी के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी शामिल हुए और अपने अंदाज से उन्होंने लोगों का एक बार फिर से दिल जीत लिया. 89 वर्षीय धर्मेंद्र प्रीमियर में ढोल की थाप पर भांगड़ा करते नजर आए. उनका यह जोशीला डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
वीडियो पर आ रहे यूजर्स के कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, हैंडसम आदमी, हमेशा दिल खुश हो जाता है जब भी धरम जी को देखता हूं. एक यूजर ने लिखा, लव यू सर. एक यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र पाजी असली जाट है. एक यूजर ने लिखा, सर आप मेरे फेवरेट है. फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा मुख्य रोल में हैं और मूवी का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है.
यहां पढ़ें- Sunny Deol Rejected Films: इन 6 फिल्मों को ना कहकर चूक गए सनी देओल, किसी और की चमक गई किस्मत
The post सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL appeared first on Naya Vichar.