नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर में गुरुवार को दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वयोवृद्ध समाजसेवी बनवारी गिरि ने कहा कि मनोज कुमार के गीत सुनकर लोग देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते थे। आज वे हमारे बीच नहीं है। उनके निधन ने करोड़ों प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। भगवान से प्रार्थना है कि वे उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।सेवानिवृत्त रेलकर्मी राम कृपाल गिरि ने कहा कि देशभक्ति फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनके जैसे अभिनेता की भरपाई शायद ही कभी हो पाएगी। वहीं कार्यक्रम संयोजक बब्बन गिरि ने कहा कि मनोज कुमार फिल्मों में देशभक्ति के पर्याय बन गए थे। उन्हें पर्दे पर देखते ही लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगती थी। उन्हें हिंदुस्तान रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाना चाहिए। मौके पर के.पी.गिरि,राज कुमार गिरि,चंदेश्वर गिरि,चांद रतन गिरि, विश्वजीत गिरि,अवधेश गिरि,राहुल कुमार गिरि,अशोक गिरि,मनीषचंद्र गिरि,राजीव कुमार गिरि समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।