औरंगाबाद न्यूज : पुलिस ने की छापेमारी
प्रतिनिधि, ओबरा.
ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव से पुलिस ने बुधवार की रात एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही एक कार भी जब्त हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित देवकली गांव निवासी चेतन कुमार, विपुल चंद्र वर्मा एवं साहिल शिव उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 300.05 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब जब्त की है. पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है, उस पर बिहार प्रशासन लिखा हुआ है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देवकली गांव में एक घर पर कुछ लोग गाड़ी से शराब उतार रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गयी और टीम के साथ देवकली गांव के पास पहुंचे, तो शिव मंदिर के पास पुलिस को देखते एक चार पहिया वाहन पुलिस को देखते ही तेज गति से भागने लगा. संदेह के आधार पर उसका पीछा किया गया, तो महामाया कॉलेज के पास ईंट-भट्ठे के पास तीन लोग गाड़ी छोड़ भागने लगे. तीनों को पीछा कर पकड़ा गया. वहीं, कार जब्त की गयी. पूछताछ के दौरान एक घर में शराब छिपाने की बात सामने आयी, जिसके बाद घर में छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सिंडिकेट बनाकर शराब की सप्लाई करते हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की जाती है. तीनों को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घर से शराब के साथ कार जब्त, तीन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.