-22 अप्रैल को होगा राज्यव्यापी जन आंदोलन -किसान, युवा, बुजुर्ग और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहा संवाद बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित कॉमरेड हरिवंश राम के आवास पर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण नेतृत्वक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक हिंदुस्तानीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त आह्वान पर बुलायी गयी थी. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कॉ. रामचंद्र महतो ने की. बैठक में जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. जिला मंत्री कॉ. हर्षित यादव एवं वरिष्ठ व संघर्षशील नेता कॉ. महेश्वरी प्रसाद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की भूमि पर आज किसानों की आत्महत्या और युवाओं की बेरोजगारी आम बात बन चुकी है. हर घंटे एक नयी पीड़ा जन्म ले रही है, लेकिन सत्ता की कुर्सियों पर बैठे लोग इन आहों को सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में हिंसा, भ्रष्टाचार और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने आमजन के जीवन को संकटग्रस्त बना दिया है. इन हालातों को देखते हुए पार्टी ने एकजुट होकर 22 अप्रैल को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया है. जिनमें घर विहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना, बुजुर्ग नागरिकों को दो हजार रुपये मासिक पेंशन देने की गारंटी, बड़हिया रेफरल अस्पताल में डॉक्टर और कंपाउंडर के रिक्त पदों की शीघ्र नियुक्ति, अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करना, किसानों को उपज का उचित मूल्य और राहत पैकेज उपलब्ध कराना आदि मांग शामिल है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ एक नेतृत्वक विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में 22 अप्रैल के धरना-प्रदर्शन में भाग लें और प्रशासन को यह दिखा दें कि अब चुप्पी नहीं, संघर्ष होगा. मौके पर महेंद्र मांझी, भोला ठाकुर, द्वारिका बिंद, श्रीकांत सिंह, महेश्वरी सिंह, हरिवंश राम समेत दर्जनों वामपंथी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और कहा कि जनता के हक और हकूक की लड़ाई अब तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सीपीआई-सीपीएम की संयुक्त बैठक संपन्न appeared first on Naya Vichar.