रांची (वरीय संवाददाता). पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता के दम से नेता हैं. नेताओं के बल पर कार्यकर्ता नहीं. भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष से नहीं डरता, बल्कि और मजबूत होकर निकलता है. कार्यकर्ता को कभी निराश नहीं होना चाहिए. भाजपा का तीन से 303 तक का सफर कार्यकर्ताओं के संघर्ष की देन है. श्री चंद्रवंशी गुरुवार को भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर महानगर कार्यालय में आयोजित रांची विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हिंदुस्तानवर्ष में राष्ट्रहित की बात करने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी है. पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ राष्ट्रवाद की भावना से भाजपा के साथ बहुत ही ईमानदारी से जुड़े रहते हैं. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी में वन वे टिकट लेकर आते हैं, उनके पास रिटर्न टिकट नहीं होता. हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित में भाजपा के साथ कदम से कदम मिला कर चला करता है. कार्यक्रम के दौरान रांची महानगर भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता ओम चौधरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र शर्मा (राज बाबू) के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राजू सिंह, विकास रवि, बसंत दास, उषा पांडेय, रमेश सिंह, विनय सिंह, अनिता वर्मा, विश्वजीत सिंह, रोमित नारायण सिंह, रागिनी सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Political News : भाजपा में कार्यकर्ताओं के दम से ही हैं नेता : रामचंद्र चंद्रवंशी appeared first on Naya Vichar.