पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में पिकअप वैन तथा बस की टक्कर के बाद गाड़ी जब्त करने के दौरान बस की ठोकर से पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल चालक को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख मौके पर पहुंची बलिगांव थाना की पुलिस के साथ पातेपुर, तिसिऔता एवं हरलोचनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में बस तथा पिकअप वैन की टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया. इस दौरान बस का चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ला रही थी, इसी दौरान पिकअप वैन का चक्का जाम हो गया. बताया गया कि वैन का चालक उसके नीचे घुसकर ठीक कर ही रहा था कि उसी वैन के पीछे खड़ी बस अचानक आगे बढ़ गयी, जिसकी चपेट में आने से वैन का चालक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से बस आग की ओर बढ़ गयी थी. घायल चालक समस्तीपुर जिले के गंगापुर गांव निवासी गंगा कुमार बताया गया है.
डायल 112 से मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण
बताया गया कि घटना में पिकअप वैन के चालक के घायल होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग डायल 112 के चालक से घायल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पातेपुर, तिसिऔता तथा हरलोचनपुर थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही तीनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने लगभग दो घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post hajipur news. बस की ठोकर से पिकअप वैन चालक गंभीर रूप से घायल appeared first on Naya Vichar.